Dhoni play IPL 2026: दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलेंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि की. माही सीएसके के साथ 17वां सीजन खेलेंगे जबकि आईपीएल में ओवरऑल उनका 19वां सीजन होगा. धोनी के आईपीएल के पिछले सीजन में भी खेलने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन माही सीएसके लिए मैदान पर उतरे थे.इस बार भी ऐसा ही होने वाला है.