अमित मिश्रा उन स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे जो गेंद को स्पिन तो स्पिन कराना जानते थे पर सामने से आती कप्तनों और चयनकर्ताओं की गुगली को वो नहीं झेल पाए इसीलिए वो लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे. कभी किसी कप्तान को उनकी गेंद धीमी लगी तो किसी कप्तान को उनकी फील्डिंग पसंद नहीं आई नतीजा वो सिर्फ 22 टेस्ट और 36 वनडे खेल पाए. यानि 22 साल के करियर में वो तीनों फॉर्मेट में 68 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल पाए.