धोनी-रिजवान, सलमान बट-जिमी अमरनाथ.. क्रिकेटरों के पहले शतक में खास समानता

1 year ago 8
ARTICLE AD
जिंदगी की तरह क्रिकेट में भी कई बार अजब संयोग देखने को मिलते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ बैटर ऐसे हैं जिन्‍होंने अपने पहले टेस्‍ट शतक में जो स्‍कोर बनाया, वही पहले वनडे शतक के दौरान बनाया. इन प्‍लेयर में एमएस धोनी ऐसे हैं जिन्‍होंने पहला टेस्‍ट और वनडे शतक अपने 5वें मैच में बनाया. उनका पहले टेस्‍ट और वनडे शतक का स्‍कोर भी समान (148 रन) रहा. यही नहीं, उन्‍होंने एक ही टीम-पाकिस्‍तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
Read Entire Article