के एल राहुल के लिए मैदान पर एक्सपेरिमेंट का दौर थम नहीं रहा. दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट चाहती है राहुल ओपनिंग के बजाय मिडिल ऑर्डर में खेले. सूत्रों की माने तो इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिल ओपनिंग करेंगे. इसके बाद नंबर-4 पर अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी करने आएंगे. लिहाजा, केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना होगा. दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट की सोच है कि अगर केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं तो बैटिंग ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.