इंग्लैंड के पास नई गेंद थी, लेकिन वाशिंगटन को इसकी कोई परवाह नहीं थी. उन्होंने एक ऐसा आक्रमण शुरू किया जिसे वहाँ मौजूद हर कोई लंबे समय तक याद रखेगा फिर वो चाहे वह जोश टंग हो या गस एटकिंसन, उन्होंने अद्भुत निर्ममता के साथ उन्हें स्टैंड में पहुँचा दिया. भारत की बढ़त आसमान छूती गई, और हर रन के साथ स्कोर 2-2 होने की संभावना बढ़ती गई. वाशिंगटन ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया. जैसे ही उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा, दर्शकों ने "वाशी, वाशी, वाशी, ओए, ओए, ओए!" के नारे लगाने शुरू कर दिए और ओवल में माहौल कुछ ऐसा ही था. वाशिंगटन की बात करें तो - लॉर्ड्स में विकेट लेना और मैनचेस्टर में शतक जड़ना - चेन्नई के इस खिलाड़ी ने हर बहस को खत्म करने के लिए काफी कुछ किया है.