ना नोबॉल और ना वाइड... एक गेंद पर बल्लेबाज ने बना दिए 8 रन, लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल
2 hours ago
1
ARTICLE AD
Eight off one ball: क्रिकेट में एक बॉल पर ज्यादा से ज्यादा कितने रन बन सकते हैं. आप कहेंगे छह रन. लेकिन जब एक गेंद पर 8 रन बन जाए तो फिर आप हैरान हो जाएंगे. वह भी तक जब ना कोई नो बॉल और ना ही कोई वाइड गेंद फेंकी गई हो. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कई बार ऐसा हो चुका है जिसमें बल्लेबाज ने एक गेंद पर आठ रन बनाए हैं. क्रिकेट के इस यूनीक रिकॉर्ड में भारत का एक दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल है.