ना रसल ना हेटमायर.. कप्तान भी नया, फिर भी विंडीज ने साउथ अफ्रीका को दिया घाव
1 year ago
8
ARTICLE AD
वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. विंडीज टीम में ना तो आंद्रे रसल हैं और ना ही हेटमायर और निकोलस पूरन. यहां तक की टीम के नियमित कप्तान रोवमैन पॉवेल भी साउथ अफ्रीका नहीं गए हैं. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. बावजूद इसके विंडीज ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को हरा दिया.