पूर्व कप्तान हीथर नाइट को आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए बृहस्पतिवार को इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली जबकि भारत के खिलाफ हाल में हुई श्रृंखला से बाहर रहने के बाद साराह ग्लेन और डेनी व्याट-हॉज की भी टीम में वापसी हुई है. टीम में शामिल चार विशेषज्ञों स्पिनर शामिल किए गए है. टीम में छह ऐसे खिलाड़ी में शामिल हैं जिन्हें पहली बार विश्व कप टीम में जगह मिली है. यह कप्तान के रूप में नैट स्किवर-ब्रंट की पहली आईसीसी प्रतियोगिता होगी।