BCCI ने आईपीएल 2025 में नो-बॉल और अन्य फैसलों में गड़बड़ी ना हो, इसके लिए एक नई तकनीक को अमल में लाएगी.जब बल्लेबाज क्रीज के अंदर खड़ा होगा, तब उसकी कमर की ऊंचाई, कंधों की ऊंचाई और सिर की ऊंचाई का माप लिया जाएगा. इस डाटा को उस सिस्टम में अपलोड किया जाएगा, जिसे हॉक-आई ऑपरेटर इस्तेमाल करते हैं. यह ऑपरेटर थर्ड अंपायर के साथ बैठता है. इससे कमर तक की ऊंचाई वाली फुलटॉस गेंद, बाउंसर, नो बॉल और वाइड बॉल का पता चलता है. खिलाड़ियों से लिया गया डाटा, उन्हीं के मुताबिक बल्लेबाजी के समय फुलटॉस गेंदों और अन्य फैसलों में मददगार होगा