पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर बैटर अनमोल प्रीत सिंह ने 61 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जबकि नेहल वढ़ेरा 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंजाब की टीम 17 साल बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में सफल रही. इससे पहले पंजाब को 2006, 11, 12 और 14 में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.