Rishabh Pant Foot Injury Updates: ऋषभ पंत के दाएं पैर में चोट लगी है. उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. पंत जब रिटायर्ड हर्ट हुए उस समय वह 37 रन बनाकर खेल रहे थे. वह क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद को सही तरह से वह कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद उनके पैर पर जाकर लगी. इसके बाद उनके पैर से खून बहने लगा. पंत को एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया. उनके इस चोट का स्कैन कराया गया है. पंत अगर बैटिंग के लिए दूसरे दिन नहीं उतरते हैं तो क्या कोई दूसरा बल्लेबाज उनकी जगह बैटिंग कर सकता है. कन्कशन सबस्टियट्यूट का नियम क्या है.