योगराज सिंह ने धोनी द्वारा खराब माहौल बनाने के उदाहरणों का ज़िक्र किया. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सिर्फ़ इरफ़ान पठान ही नहीं हैं जिन्होंने धोनी पर बात की. योगराज ने गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह का नाम लिया और भज्जी द्वारा धोनी को टीम से मक्खी की तरह निकालने पर निशाना साधा.ऐसा कहा जाता है कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था उसमें कई बड़े नाम भी थे.