'शादी के बाद भी ऐश्वर्या अपने प्रेमी तिरुमला से पूरा दिन फोन पर बात करती थी। उसके पति तेजेश्वर को ये बात पसंद नहीं थी। दोनों के बीच काफी कहासुनी होती थी। गुस्से में ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।' 'तिरुमला ने सुपारी किलर्स को 2 लाख रुपए दिए। ऐश्वर्या ने तेजेश्वर की बाइक में चुपके से GPS ट्रैकर लगाया और उसकी हर एक्टिविटी के बारे में सुपारी किलर्स को बताने लगी। तेजेश्वर को मारने की 5 बार कोशिश की गई, लेकिन वो हर बार बच जाता। आखिर में आरोपियों ने उसे जमीन के सर्वे के बहाने कुरनूल बुलाया और मार डाला। जांच में पता चला है कि हत्या से पहले ऐश्वर्या और तिरुमला के बीच फोन पर 2 हजार बार बात हुई। ' ये बात बताने वाले तेलंगाना के सीनियर पुलिस अधिकारी तेजेश्वर मर्डर केस की जांच कर रहे हैं। कुरनूर के गडवाल के रहने वाले 32 साल के तेजेश्वर लैंड सर्वेयर थे। 18 मई को उनकी शादी हुई थी। तेजेश्वर की हत्या का आरोप उनकी पत्नी ऐश्वर्या, उसके प्रेमी तिरुमला राव समेत 5 लोगों पर है। ऐश्वर्या ने शादी के एक महीने बाद पति के मर्डर की साजिश रची या शादी के पहले से ये प्लान था, तेलंगाना पुलिस आरोपियों तक कैसे पहुंची, ये सवाल हमने तेलंगाना पुलिस और तेजेश्वर के घरवालों से पूछे। राजा रघुवंशी मर्डर केस से मिलते-जुलते इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। घरवालों के मना किया, फिर भी तेजेश्वर ने ऐश्वर्या को चुना
तेजेश्वर कुरनूल जिले से 60 किलोमीटर दूर गडवाल कस्बे में रहते थे। परिवार में पापा गंता जयरामुलू, मां शकुंतला, भाई तेजवर्धन और बहन सुषमा हैं। तेजवर्धन ने ही 17 जून को गडवाल थाने में तेजेश्वर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तेजवर्धन कहते हैं, 'तेजेश्वर मेरा जुड़वा भाई था। बहुत सीधा-साधा और मेहनती लड़का था। घर चलाने के लिए नौकरी के साथ-साथ बच्चों को डांस सिखाता था। ऐश्वर्या से शादी तय होते ही चीजें बिगड़ने लगीं।’ शादी से कुछ दिन पहले ऐश्वर्या बिना बताए अचानक घर से चली गई थी। तभी हमने तेजेश्वर को समझाया कि ऐसी लड़की से शादी करना ठीक नहीं है, लेकिन वो नहीं माना। ‘17 जून को मेरा भाई लापता हो गया। मैं ऐश्वर्या को गौर से देख रहा था। उसने मेरे भाई की मौत के बाद भी एक आंसू तक नहीं बहाया, न ही उसके चेहरे पर दर्द या तकलीफ दिखी। वो कमरे में जाकर बार-बार किसी से बात करती थी।’ ‘ऐश्वर्या का ये बर्ताव देखकर मुझे उस पर शक होने लगा। मैंने पुलिस को ये बात बताई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू की।' शादी के 30 दिन बाद मर्डर
ये कहानी 13 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी। तेजेश्वर के परिवार और पुलिस के मुताबिक, ऐश्वर्या का परिवार रिश्ता लेकर तेजेश्वर के घर आया था। उसकी अच्छी नौकरी लगी थी। ऐश्वर्या भी बैंक में काम करती थी। जोड़ी अच्छी थी, इसलिए दोनों परिवारों ने रिश्ता पक्का कर दिया। शादी की तारीख 18 मई तय हुई। तैयारियां भी शुरू हो गईं, लेकिन शादी से 5 दिन पहले 13 मई को ऐश्वर्या घर से गायब हो गई। ये बात तेजेश्वर के घरवालों को भी पता चली। ऐश्वर्या के घरवालों ने दावा किया कि वो मां पर दहेज का दबाव देखकर परेशान थी। इसलिए कुछ दिनों के लिए अपनी दोस्त के घर चली गई है। दो दिन तक ऐश्वर्या का पता नहीं चला, तो बातें होने लगीं कि वो किसी और के साथ भाग गई है। शादी से दो दिन पहले 16 मई को ऐश्वर्या अचानक घर लौट आई। उसने सभी से माफी मांगी और कहा कि मैं परेशान थी, लेकिन अब सब ठीक करना चाहती हूं। उसने तेजेश्वर को रोते हुए भरोसा दिलाया कि वो उसे पसंद करती है और उसी से शादी करना चाहती है। इस घटना के बाद से तेजेश्वर के घरवाले ऐश्वर्या को नापसंद करने लगे थे। हालांकि, तेजेश्वर सब भुलाकर ऐश्वर्या से शादी करने को तैयार हो गया। दोनों परिवारों ने 18 मई 2025 को तेजेश्वर-ऐश्वर्या की शादी करा दी। इसी के बाद चीजें खराब होना शुरू हो गईं। परिवार के मुताबिक, शादी के दूसरे दिन से ऐश्वर्या का व्यवहार बदलने लगा। वो दिनभर मोबाइल फोन पर लगी रहती, तेजेश्वर से बात तक नहीं करती थी। एक दिन तेजेश्वर और ऐश्वर्या के बीच खूब कहासुनी हुई। उसने सारी बात परिवार को भी बताई, लेकिन सबने यही समझा कि नई शादी है। ऐश्वर्या को थोड़ा वक्त देना चाहिए। 17 जून को तेजेश्वर घर से निकला, फिर नहीं लौटा
तेजेश्वर के भाई तेजवर्धन कहते हैं, ‘17 जून की सुबह 9:30 बजे तेजेश्वर घर से बाहर निकला और देर रात तक नहीं लौटा। उसका फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। मैंने उसके लापता होने की रिपोर्ट गडवाल थाने में दर्ज करवाई। मेरी शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।‘ कुरनूल पुलिस के मुताबिक, इस केस की शुरुआती जांच नॉर्मल तरीके से की गई। तेजेश्वर के भाई तेजवर्धन ने ऐश्वर्या पर शक जताया, तब उसकी CDR यानी कॉल रिकॉर्ड निकलवाई गई। यहीं से केस पलट गया।' इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि 10 मई से 18 जून तक ऐश्वर्या ने प्रेमी तिरुमला से 2000 बार बात की थी। इनमें से कई कॉल्स की ड्यूरेशन 1 घंटे से ज्यादा थी। पुलिस ने ऐश्वर्या से कॉल के बारे में पूछा तो वो अनजान बनने लगी लेकिन जब उसके सामने सबूत रखे गए, तो उसने घबराकर जुर्म कबूल लिया। ऐश्वर्या ने पुलिस को बताया कि वो बैंक में साथ काम करने वाले तिरुमला राव के साथ रिश्ते में थी। दोनों ने तेजेश्वर की हत्या करने की साजिश रची थी। तेजेश्वर की लाश पर रेंग रहे थे कीड़े
गडवाल टाउन के सब-इंस्पेक्टर कुम्मारी श्रीनिवास इस केस की जांच कर रहे हैं। हमने उनसे फोन पर बात की। श्रीनिवास कहते हैं, ‘तेजेश्वर को खोजने के लिए हमने अलग-अलग जगहों पर CCTV फुटेज की जांच की। पता चला कि 17 जून को तेजेश्वर जिस कार में घर से निकला, वो गडवाल से आंध्र प्रदेश के पन्यम इलाके की तरफ गई थी। हमारी टीमों ने उसे वहां तक जाकर खोजा।‘ ‘21 जून को तेजेश्वर की डेडबॉडी सुगलिमेट्टा इलाके में नहर के पास पड़ी मिली। लाश सड़ चुकी थी, उस पर कीड़े रेंग रहे थे। हमने डेडबॉडी उसके घरवालों को दिखाई। उन्होंने बताया कि लाश तेजेश्वर की ही है।‘ तेजेश्वर के पिता गंता जयरामुलू को पहले तो डेडबॉडी देखकर यकीन ही नहीं हुआ कि ये उनका बेटा है, लेकिन जब हाथ में पहना कड़ा देखा, तो वो फूट-फूटकर रोने लगे। जयरामुलू कहते हैं, ‘हमने खुशी-खुशी तेजेश्वर की शादी की थी। तब नहीं जानता था कि जिसे बहू बनाकर लाए हैं, वही बेटे की जान ले लेगी। अब घर में सन्नाटा है। तेजेश्वर की तस्वीरें देखता हूं, तो बहुत तकलीफ होती है। यही सोचता हूं कि आखिरी वक्त उसने कितना दर्द झेला होगा।' 'मेरे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था। वो सीधे-सादे तरीके से जिंदगी जी रहा था। जिन लोगों ने उसे मारा है, उन्हें छोड़ना नहीं चाहिए। हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। तभी हमारे परिवार को इंसाफ मिलेगा।' 3 महीने में प्लान किया गया शादी-फिरौती और हत्या का खेल
सब-इंस्पेक्टर कुम्मारी श्रीनिवास आगे कहते हैं, ‘तेजेश्वर के मर्डर से पहले आरोपियों ने 3 महीने तक साजिश रची। सुपारी किलर्स लगातार कुरनूल से गडवाल के रास्ते की रेकी कर रहे थे। वो तेजेश्वर की हर एक्टिविटी पर नजर रखते और हत्या कर किस रास्ते से भागा जाए, इसे अच्छी तरह से समझ रहे थे।‘ ‘हमने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कुरनूल से तीनों संदिग्ध नागेश, परशुराम और राजू को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने कबूला कि तिरुमला राव ने तेजेश्वर की हत्या के लिए उन्हें 2 लाख रुपए सुपारी दी थी।’ ’मोबाइल फोन रिकॉर्ड्स से भी ये पता चला है कि आरोपियों और ऐश्वर्या के बीच लगातार बातचीत हो रही थी। इससे ये साबित होता है कि मर्डर को बहुत सोच-समझकर प्लान किया गया।’ गडवाल पुलिस के मुताबिक, तीनों सुपारी किलर क्लाइंट बनकर तेजेश्वर से मिले थे। उन्होंने तेजेश्वर से कहा कि एर्रावली के पास जमीन की नपाई करवानी है। साजिश से अनजान तेजेश्वर उनके साथ चला गया। पहले गाड़ी एर्रावली की ओर गई और NH-44 से कुछ दूरी पर वीरापुरम स्टेज के पास रुक गई। वहीं आरोपियों ने तेजेश्वर पर चाकू से हमला किया और उसकी गला रेत दिया। मर्डर में लव ट्राएंगल का भी शक
तेजेश्वर के परिवार का आरोप है कि हत्या में ऐश्वर्या के अलावा उसकी मां सुजाता भी शामिल हैं। उनको पता चला था कि सुजाता पहले तिरुमला राव के ऑफिस में सफाई कर्मचारी थी। उसका भी राव के साथ अवैध संबंध था। सुजाता ऑफिस नहीं जा पाती थी, तब उसकी बेटी ऐश्वर्या उसकी जगह काम करने जाती थी। इसी दौरान राव और ऐश्वर्या के बीच भी नजदीकियां बढ़ गईं। सुजाता चाहती थी कि ऐश्वर्या की शादी तेजेश्वर से हो जाए, ताकि वो तिरुमला राव के साथ अपना रिश्ता जारी रख सके। हालांकि, केस में लव ट्राएंगल जैसी बात से गडवाल पुलिस इनकार कर रही है। क्या ऐश्वर्या की मां तेजेश्वर की हत्या में शामिल थी? इस सवाल पर SI कुम्मारी श्रीनिवास कहते हैं, ‘अब तक हुई जांच में ऐश्वर्या की मां का सीधा कनेक्शन सामने नहीं आया है। मामले का मास्टरमाइंड बैंक कर्मचारी तिरुमला राव है। उसी ने हत्याकांड का प्लान बनाया। हमने उसे 24 जून को गिरफ्तार कर लिया था।‘ ‘पुलिस ने तेजेश्वर के एक पड़ोसी युवक को भी हिरासत में लिया है। हमें शक है कि हत्या के दिन वो आरोपियों के संपर्क में था। फिलहाल गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों से पूछताछ जारी है। सभी को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएट करवाया गया है। केस की जांच जारी है।'
....................... ये खबर भी पढ़ें... पुरुषों से ‘रेप’ का आरोपी सूरज रेवन्ना बाहर क्यों एक साल पहले 23 जून को MLC सूरज रेवन्ना को 27 साल के JD(S) कार्यकर्ता से अननेचुरल सेक्स के आरोप के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। फिर कर्नाटक पुलिस ने एक महीने की कस्टडी में भेज दिया। एक महीने बाद 23 जुलाई को बेंगलुरु के एक कोर्ट ने सूरज को यौन शोषण मामले में जमानत दे दी। तब से CID इस मामले की जांच कर रही है। CID अब तक न तो चार्जशीट दाखिल कर पाई है न जांच रिपोर्ट। पढ़िए पूरी खबर...