पाकिस्तान टीम को उनके ही देश के पत्रकार और पुराने क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह की टीम चुनी गई है उसको वहीं कि लोकल क्लब टीम भी हरा देगी. पाकिस्तान टीम में सिर्फ स्पिनर अबरार को रखा गया है जिसको पाकिस्तान के जानकार एक बड़ा ब्लंडर मान रहे है. वहीं भारत के सीनियर खेल पत्रकरा अयाज मेमन का मानना है कि पाकिस्तान में इम्पैक्ट प्लेयर्स की कमी है जिसकी वजह से ये टीम बेहद औसत नजर आ रही है.