IND vs SA ODI Series: भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना मुश्किल चुनौती होगी. टेस्ट सीरीज में भारत का क्लीनस्वीप करने के बाद मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के हौसले बुलंद हैं. इस बात को भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मार्केल भी अच्छी तरह जानते हैं. मोर्कल ने कहा है कि प्रोटियाज टीम से मुकाबला करने के लिए भारतीय टीम को लय हासिल करना बेहद जरूरी है. जो आसान काम नहीं है. हालांकि मोर्कल ने कहा कि टीम इंडिया मेहमान का सफेद क्रिकेट की सीरीज में भिड़ने को पूरी तरह से तैयार है.