हार्दिक पंड्या के ना होने के बावजूद पॉवर प्ले में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के ओपनर्स को बांधकर रखा. पॉवर प्ले की 36 गेंदों के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज सिर्फ 45 रन बना पाए. इसके बाद पाकिस्तान के ओपनर्स ने थोड़ा खुल कर खेलना शुरु किया पर 30 गेंदों के बीच अचानक 7 विकेट गिरने से पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर ब्रेक सा लग गया. कुलदीप और अक्षर ने मिडिल ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ दी.