Sunil Gavaskar on Virat Kohli: विराट कोहली ने रायपुर वनडे में वहीं से शुरुआत की, जहां उन्होंने रांची वनडे में अंत किया था. यानी जिस लय में वह पहले मैच में नजर आ रहे थे उसी लय को तीन दिन बाद दूसरे वनडे के दौरान भी बरकरार रखा. शायद यही कारण है कि सुनील गावस्कर को विराट की बैटिंग देखकर ऐसा कहना पड़ा कि वह पहली ही गेंद से जानते थे आज एक और शतक आने वाला है.