राशिद खान की कप्तानी में विश्व कप खेल रही अफगानिस्तान टीम ने शनिवार को बड़ा उलटफेर किया. अफगान लड़ाको ने न्यूजीलैंड को 84 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. राशिद खान और तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने 4-4 विकेट लिए. जीत के बाद राशिद ने कहा कि उनकी टीम विपक्षी के बारे में ज्यादा नहीं सोचती. वह अपने बेसिक्स पर ध्यान देती है. चाहे सामने कोई भी टीम क्यों ना हो.