पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्‍तान! जानें कैसे होगा संभव

2 years ago 6
ARTICLE AD
अफगान टीम यदि हर किसी को चौंकाते हुए आज के मैच सहित दोनों मैचों में जीती तो 12 अंकों के साथ शान के साथ अंतिम चार में स्‍थान सुरक्षित कर लेगी.अपने दोनों मैचों में से एक मैच (ऑस्‍ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से)जीतने की स्थिति में भी इसके सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर हैं.लेकिन इसे उम्‍मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपने आखिरी मैच में न्‍यूजीलैंड (9 नवंबर) को हराए और इंग्‍लैंड की टीम अपने आखिरी मुकाबले (11 नवंबर) में पाकिस्‍तान की टीम को पटखनी दे.
Read Entire Article