अफगान टीम यदि हर किसी को चौंकाते हुए आज के मैच सहित दोनों मैचों में जीती तो 12 अंकों के साथ शान के साथ अंतिम चार में स्थान सुरक्षित कर लेगी.अपने दोनों मैचों में से एक मैच (ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से)जीतने की स्थिति में भी इसके सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर हैं.लेकिन इसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड (9 नवंबर) को हराए और इंग्लैंड की टीम अपने आखिरी मुकाबले (11 नवंबर) में पाकिस्तान की टीम को पटखनी दे.