ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कप्तान रोहित बीच मैदान पर अपने गुस्से का इजहार करें. पर कटक के मैदान पर दो बार ऐसे हालात बने जब लगा कि रोहित और शमी के बीच में खुलेआम गहमागहमी ना हो जाए. मैच के शुरुआत में रोहित शमी की गेंदबाजी से खुश नजर नहीं आए और फिर 48वें ओवर में कप्तान पूरी तरह से फट पड़े जब आदिल रशीद ने शमी की लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके जड़ दिए.