T20 World Cup 2024 : टी20 क्रिकेट का चरित्र अब काफी बदल गया है. इस फॉर्मेट में अब पहले की तुलना में ज्यादा चौके-छक्के लग रहे हैं और 250 से अधिक का स्कोर बनना आम बात है. टी20 वर्ल्डकप में किसी टीम के सर्वोच्च स्कोर (260 रन) और रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत (172 रन) का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर है जो इस टीम ने 2007 में बनाया था. यह रिकॉर्ड टी20 WC 2024 में टूट सकता है.