एशिया कप 2025 की मेजबानी कर रही यूएई की टीम हाल में त्रिकोणीय सीरीज में कई नजदीकी मुकाबले खेलकर इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी और मंशा बता चुकी है.यूएई की टीम को पहली नजर में देखकर भले ही ये लगे की ये एक बटोरी हुई टीम है जिसमें हर जगह के खिलाड़ी नजर आ रहे है पर ये टीम लड़ना और जीतना जानती है जिसका बड़ा कारण है टीम में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बड़ी तादाद में होना.