भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में पाकिस्तान के सामने 119 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक, सस्ते में पवेलियन लौट गए. विराट आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक रन बना पाए थे जबकि पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में चार रन बनाकर चलते बने.