पाक में जन्‍मे पर दूसरे देश से खेले, एक तो टी20 WC में बना था हार का कारण

1 year ago 8
ARTICLE AD
विश्‍व क्रिकेट में ऐसे क्रिकेटरों की संख्‍या अच्‍छी खासी है जो पैदा तो एक देश में हुए लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट दूसरे देश की ओर से खेला. करियर के लिए बेहतर अवसर या अन्‍य किसी कारणों से इन्‍होंने यह निर्णय लिया. पाकिस्‍तान में पैदा हुए इमरान ताहिर, उस्मान ख्‍वाजा, ओवेस शाह और सिकंदर रजा इनमें शामिल हैं. ख्‍वाजा ने ऑस्‍ट्रेलिया, इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका, शाह ने इंग्‍लैंड और सिकंदर ने जिम्‍बाब्‍वे की ओर से क्रिकेट खेला.ये चारों टी20 वर्ल्‍डकप में भी खेल चुके हैं.
Read Entire Article