विश्व क्रिकेट में ऐसे क्रिकेटरों की संख्या अच्छी खासी है जो पैदा तो एक देश में हुए लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट दूसरे देश की ओर से खेला. करियर के लिए बेहतर अवसर या अन्य किसी कारणों से इन्होंने यह निर्णय लिया. पाकिस्तान में पैदा हुए इमरान ताहिर, उस्मान ख्वाजा, ओवेस शाह और सिकंदर रजा इनमें शामिल हैं. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया, इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका, शाह ने इंग्लैंड और सिकंदर ने जिम्बाब्वे की ओर से क्रिकेट खेला.ये चारों टी20 वर्ल्डकप में भी खेल चुके हैं.