PAK vs IND T20 Womens World Cup Head To Head: टी20 महिला वर्ल्ड कप 2024 के सातवें मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर नॉकआउट की दौड़ में शामिल करने की होगी, वहीं पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को मजबूती देने की है. हालांकि हेड टू हेड की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.