भारत ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया. टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल सहित गेंदबाजी में कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने अहम रोल अदा किया. भारत 2 जीत से 4 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप पर है. भारतीय टीम अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी.