Saleema Imtiaz: पाकिस्तान की सलीमा इम्तियाज ने एक खास उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है. सलीमा इम्तियाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के डेवलपमेंट अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में नॉमिनेट किया गया है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली पाकिस्तानी महिला हैं. सिर्फ सलीमा ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी भी पाकिस्तान क्रिकेट की एक जानी मानी शख्सियत हैं. सलीमा की बेटी कायनात ने पाकिस्तान के लिए 40 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें 19 वनडे और 21 टी-20 शामिल हैं. पैनल में सलीमा के नॉमिनेट होने का मतलब है कि अब वह महिलाओं के द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईसीसी की महिला प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग करने की पात्र हैं.