पाकिस्तान की टीम का ऐलान भले ही अभी ना हुआ हो पर चैंपियंस ट्रॉफी की अपनिंग सेरमनी की तारीख और जगह का ऐलान हो गया है .चैंपियंस ट्रॉफी की अधिकारिक ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को लाहौर के हजूरी बाग में होगी. इसके अलावा गद्दाफी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी की झलक देखने को मिलेगी. वैसे खबरे ये भी आ रही है कि कराची में भी एक ओपनिंग सेरमनी की जाएगी.