Pakistan Asia Cup Final: बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप टी20 के सुपर 4 के करो या मरो मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट पर 135 रन पर रोक दिया था. इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उसे 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली. जहां उसका सामना 28 सितंबर को भारत से होगा. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों का आमना सामना फाइनल में होगा.