टेस्ट क्रिकेट में अब तक 8 मौके ऐसे आए हैं जब एक पारी में 6 बैटरों को खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौटना पड़ा है. बांग्लादेश टीम ने सर्वाधिक तीन बार यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है जबकि भारतीय टीम दो बार यह 'कड़वा घूंट' पी चुकी है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2024 के केपटाउन टेस्ट में पहली पारी में 6 बैटर के 0 पर आउट होने के बावजूद टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.