बेहद लोकप्रिय और महान अंपायर हेरोल्ड ‘डिकी’ बर्ड का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बर्ड की मुस्कान, उनका चमकता अंदाज़, उनका शांत लेकिन अडिग फैसला ये वो चीजें थीं जिससे खिलाड़ी, दर्शक और आलोचक सब प्रभावित होते थे. लोकप्रिय और महान अंपायर हेरोल्ड ‘डिकी’ बर्ड का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया .बर्ड ने 1973 और 1996 के बीच अपने लंबे करियर में 66 टेस्ट और 69 एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग की थी.