नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 14 महीने बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया. यह उनके वनडे करियर का 51वां शतक था, जिससे उन्होंने खुद को एक बार फिर क्रिकेट इतिहास के दिग्गजों की कतार में खड़ा कर लिया.इसी मैच में विराट ने सबसे तेज 14000 हजार रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और क्रिकेट दिग्गजों को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि वो फॉर्म में लौट आए है. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ये टूर्नामेंट का विराट का होने वाला हैं.