पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने सैम अयूब की मुश्किलों का ठीकरा उनकी किस्मत पर फोड़ते हुए कहा है कि कुत्ता किसी को भी काट सकता है, भले ही वह ऊँट पर सवार हो. यह एक कहावत के अलावा और कुछ नहीं है जो अयूब की अब तक की बल्लेबाज़ी को परिभाषित करती है. एशिया कप में उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उससे ज़्यादा विकेट (6) उनके नाम हैं, राशिद लतीफ़ ने कहा, "कभी-कभी ऐसा होता है, बंदा ऊँट पर बैठा है और कुत्ता काट जाता है