न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए पूर्व सेलेक्टर और एक्टर सलिल अंकोला ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि रोहित के रिटायरमेंट की बात एकदम बेफजूल है क्योंकि 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रोहित शर्मा ने उनसे कहा कि वो 2027 तक खेलने के लिए एक रोड मैप बना रहे है और उस पर ही अपने आगे के खेलने की रणनीति पर काम करेंगे. सलिल अंकोला 2024 में सेलेक्टर थे और वेस्टइंडीज में थे जब रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था.