पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए डेब्यू मैच में तगड़ा प्रभाव छोड़ा है. उन्होंने बूची बाबू टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में शतक लगा दिया है. मंगलवार, 19 अगस्त को चेन्नई में खेले गए मैच में शॉ ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनके इस शतक ने महाराष्ट्र की टीम को मुसीबत से उबारा क्योंकि उनकी टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद महज 16 रनों के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे. इस कठिन परिस्थिति में पृथ्वी शॉ ने एक छोर संभाले रखा और दमदार शतक जड़ा.