पोरबंदर तट के पास अरब सागर में ऐक्शन, पाकिस्तान से लाई 173 किलो हशीश जब्त; 5 गिरफ्तार
1 year ago
8
ARTICLE AD
गुजरात एटीएस, भारतीय तट रक्षक बल और एनसीबी दिल्ली की टीम ने एक संयुक्त अभियान में पोरबंदर तट के निकट एक नाव से 173 किलो हशीश जब्त की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।