25 साल के अर्जुल तेंदुलकर की सगाई की चर्चा हर तरफ है पर बहुत कम लोग जाते हेै कि उनके पिता महान सचिन तेंदुलकर को 17 साल की उम्र में ही प्यार हो गया था. साल था 1990 में जब सचिन तेंदुलकर की उम्र सिर्फ 17 साल थी और वे भारत की ओर से इंग्लैंड दौरे पर थे तभी मुंबई एयरपोर्ट पर, जब सचिन की फ्लाइट लैंड हुई, तो अंजलि वहां किसी को रिसीव करने आई थीं तब वहीं पहली बार अंजलि और सचिन ने एक दूसरे को को देखा था. अंजलि ने एक इंटरव्यू में बताया कि जैसे ही उन्होंने सचिन को देखा, उन्हें instantly उससे प्यार हो गयाउन्हें सचिन की मासूमियत और शरमाया हुआ चेहरा बहुत पसंद आया. 22 साल की उम्र में सचिन ने अंजलि के साथ शादी करके घर बसा लिया था.