प्यार की पिच पर भी बेटे अर्जुन से 5 कदम आगे थे सचिन,17 साल में हो गया था इश्क

5 months ago 7
ARTICLE AD
25 साल के अर्जुल तेंदुलकर की सगाई की चर्चा हर तरफ है पर बहुत कम लोग जाते हेै कि उनके पिता महान सचिन तेंदुलकर को 17 साल की उम्र में ही प्यार हो गया था. साल था 1990 में जब सचिन तेंदुलकर की उम्र  सिर्फ 17 साल थी और वे भारत की ओर से इंग्लैंड दौरे पर थे तभी  मुंबई एयरपोर्ट पर, जब सचिन की फ्लाइट लैंड हुई, तो अंजलि वहां किसी को रिसीव करने आई थीं तब  वहीं पहली बार अंजलि और सचिन ने एक दूसरे को को देखा था. अंजलि ने एक इंटरव्यू में बताया कि जैसे ही उन्होंने सचिन को देखा, उन्हें instantly उससे प्यार हो गयाउन्हें सचिन की मासूमियत और शरमाया हुआ चेहरा बहुत पसंद आया. 22 साल की उम्र में सचिन ने अंजलि के साथ शादी करके घर बसा लिया था.
Read Entire Article