पिछले कुछ सालों में कई भारतीय क्रिकेटर्स रिश्तों की पिच पर रन आउट होते रहे. हाल में यजुवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक के बाद एक बार फिर ये चर्चा गर्म हो गई है कि क्रिकेटर प्यार की पिच पर टेस्ट खेलने की जगह टी-20 क्यों खेल रहे है और कयों रिश्तों के टूटने का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है. चहल से पहले सहवाग, हार्दिक, शमी, शिखर धवन और मनीष पांडेय का तलाक हुआ है.