प्रशांत किशोर पर छापे क्यों नहीं पड़ते:मोदी की एक कॉल पर UN की नौकरी छोड़ी, 6 साल में 6 सीएम बनवाए; PK की पॉलिटिक्स क्या है

3 months ago 5
ARTICLE AD
12वीं करने के बाद 3 साल पढ़ाई छोड़ दी। नरेंद्र मोदी की कॉल पर यूनाइटेड नेशंस की नौकरी छोड़ दी। मोदी के पीएम बनने के बाद नीतीश के साथ गए। 2015 में नीतीश की वापसी कराई, फिर ममता, जगन, स्टालिन को जिताया। 6 साल में 6 सीएम बनवाने वाला ये शख्स अब खुद बिहार जीतने निकला है। कहता है- इस बार अर्श पर रहूंगा या फर्श पर। विरोधी कहते हैं वो बीजेपी की ‘B-टीम' हैं, इसलिए इतने पैसे खर्च करने के बावजूद उन पर छापे नहीं पड़ते। मंडे मेगा स्टोरी में प्रशांत किशोर उर्फ पीके की पूरी कहानी; वो किसी दूसरे के खेल का हिस्सा हैं या अब खुद अपनी बिसात बिछा चुके हैं... **** ग्राफिक्स: द्रगचन्द्र भुर्जी और अजीत सिंह ------ ये स्टोरी भी पढ़िए... 80 वर्षीय डोभाल पर इतना भरोसा क्यों करते हैं मोदी:कभी आडवाणी के फेवरेट, रिटायर होते ही मोदी ने गुजरात बुलाया; ‘भारतीय जेम्स बॉन्ड' के किस्से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत पर लगातार हमलावर थे। कभी सीजफायर के मुद्दे पर, तो कभी टैरिफ पर। अचानक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात का वीडियो सामने आता है और चीजें बदलने लगती हैं।आखिर 80 साल के डोभाल पर इतना भरोसा क्यों करते हैं PM मोदी, पूरी कहानी…
Read Entire Article