फखर जमां जाने को नहीं थे तैयार, बीच मैदान पर कर दिया ड्रामा

3 months ago 4
ARTICLE AD
सुपर 4 के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के तीसरे ओवर में वो देखने को मिला जिसका लिए पाकिस्तान जाना जाता है. फखर जमां जिनको इस मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया. हार्दिक की स्लोअर गेंद ने फखर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और संजू ने आसानी से वो कैच लपक लिया पर फखर जमां पैर जमां कर क्रीज पर खड़े हो गए.मामाला तीसरे अंपायर तक पहुंचा और वहां से भी आउट का सिग्नल आया. पर पाकिस्तान को नौटकी तो करनी थी तो फखर सिर हिलाते हुए ड्रेसिंग रूम गए और कोच से शिकायत करते हुए नजर आए.
Read Entire Article