रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम और साथियों के लिए बाहर क्या बात हो रही है, इसकी वो परवाह नहीं करते.उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ी स्टील के बने हैं. और हमें फर्क नहीं पड़ता कि बाहर लोग हमारे बारे में क्या कह रहे हैं.उन्होंने खुलकर अपने टेस्ट रिटायरमेंट पर भी बात की.रोहित ने कहा कि अगर किसी को लगता कि टीम की अंदर की खबर लीक हो रही है तो उसे होने दें. हम पर इसका फर्क नहीं पड़ता.