Phalodi Betting Market:: फलोदी का सट्टा बाजार एक विख्यात लेकिन छुपा हुआ नेटवर्क है, जहां खेलों और चुनावों पर दांव लगाए जाते हैं. इस बाजार की भविष्यवाणियां अक्सर सटीक मानी जाती हैं, जिससे लोग कि सट्टे के आंकलन पर भरोसा रखते हैं. एशिया कप में भारत‑पाकिस्तान के मैच से पहले भारत की जीत की उम्मीद लगभग दोगुनी दिखाई जा रही है. लेकिन टॉस जैसे छोट‑छोटे फ़ैक्टर्स से बाज़ार भाव पलट सकते हैं. यहां दलाल और सट्टेबाज़ आपसी विश्वास पर काम करते हैं.