जिस बात का अंदेशा था वहीं होने के आसार अब बहुत तेजी के साथ बनने लगे है और दुबई में फाइनल मैच पर ही खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान टीम जो लगातार इस टूर्नामेंट को खराब करने और इसका बहिष्कार करने की धमकी बार बार दे रही थी उसका उनको बहाना मिल गया है. हारिस रउफ जिनको आईसीसी ने गलत भाषा और संकेत के लिए दोषी पाया गया अब उनपर कार्यवाई होना तय है और अगर आईसीसी कोई भी एक्शन लेती है तो पीसीबी के सूत्र बता रहे है कि वो फाइनल का बहिष्कार कर सकते है.