फिक्सिंग मामले में गया जेल, वकील को दे बैठा दिल, बैन खत्म होने पर किया निकाह
1 year ago
7
ARTICLE AD
17 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाला यह पाकिस्तानी गेंदबाज आते ही छा गया. छोटी उम्र में स्टारडम को कैसे हैंडल किया जाता है, शायद इसे पता नहीं था. 18 की उम्र में मैच फिक्सिंग का दाग लगा. जेल भी गया. जहां उसे अपनी वकील से प्यार हो गया. अब यह दागी गेंदबाज 4 साल बाद फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहा है.