2020 में, अपनी पिछली कोचिंग भूमिका छोड़ने के दो साल बाद, कुंबले ने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच और क्रिकेट संचालन निदेशक का पद संभाला, यह पद उन्होंने 2022 तक संभाला. इस दौरान, क्रिस गेल का भी कुंबले के साथ मनमुटाव हो गया. इसकी वजह कोहली जैसी ही थी कोच बहुत ज़्यादा हुक्म चलाने वाले थे जो बात गेल जैसे सीनियर खिलाड़ी को रास नहीं आई जिसका खुलासा क्रिस गेल ने एक पॉडकास्ट में किया.