ऋषभ पंत की फैंसी शॉट्स खेलने की आदत पहले टीम को नुकसान पहुंचाती थी पर इस बार टीम के साथ साथ उनको खुद को भी बड़ा नुकसान हुआ. क्रिस वोक्स जैसे तेज गेंदबाज को रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में वो अपना पंजा तुड़वा बैठे. अब बड़ा सवाल ये है कि जिस परिस्थिति में मैच था क्या ऐसे शॉट की जरूरत थी. पहले दिन भारत बेहद मजबूत स्थिति की तरफ बढ़ रहा था कि एक शॉट ने टीम को पूरे मैच में बैक फुट पर ढकेल दिया क्योंकि भारत को अब सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ दूसरी पारी खेलनी पड़ेगी.