क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में संकट में फंसे हो तो एक ही तरीका काम आता है कि आपका गेंदबाज टीम को विकेट निकाल कर दे. भारतीय टीम के लिए सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान बेहतर शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने के लिए गियर बदल रहा था तभी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चला मास्टर स्ट्रोक. गेंदबाजी में आए शिवम दुबे जिन्होंने पहले ओवर में पहले सैम अयूब को आउट किया वहीं दूसरे ओवर में उस बल्लेबाज को पवेलिएन का रास्ता जो मैदान पर अर्धशतक लगाने के बाद बैट को मशीन गन की तरह इस्तेमाल करने का इशारा कर रहा था.