भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा. यह डे नाइट टेस्ट मैच होगा. इस टेस्ट में भारत की ओर से कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. डे नाइट टेस्ट के समय में भी बदलाव है. पहला टेस्ट जहां 7:50 बजे सुबह से खेला गया वहीं एडिलेड टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.