ipl के 18वें सीजन के लिए धोनी ने कमर कसना शुरु कर दिया है और उनकी बल्लेबाजी देखकर कहीं भी नहीं लगा कि एक 43 साल का खिलाड़ी मैदान पर है. चेन्नई में हुए अभ्यास मैच में माही ने 1100 ग्राम बैट के साथ महिश पथिराना की गेंद पर वो शॉट खेल का गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया जो उनकी पहचान रही है. धोनी जिस अंदाज में इस सीजन में नजर आ रहे है उसको देखकर तो यही लग रहा है कि वो इसको यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे.